उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आज बुधवार को मानसून सत्र शुरू होगा। इस दौरान सदन की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चले इसे लेकर विधानसभा सचिवालय की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।
वहीं भराड़ीसैंण में सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतज़ाम किया गया है। जहाँ आज विधानसभा सत्र में विपक्ष आपदा और कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है।
दूसरी तरफ, मानसून सत्र के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत मंत्री व विधायक भराड़ीसैंण पहुंच गए हैं।
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भराड़ीसैंण पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज 21 अगस्त से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से पांच हजार करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके अलावा कई विधेयक व प्रतिवेदन रिपोर्ट भी सत्र के दौरान रखी जाएगी।
इस बार विपक्ष की केदारनाथ समेत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा, महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के बढ़ते मामले, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सदन के अंदर व बाहर सरकार को घेरने की रणनीति है। वहीं सत्ता पक्ष सदन में विपक्ष के हर सवाल जवाब देगा।
बताया जा रहा है कि विधानसभा सचिवालय को 500 से अधिक सवाल मिले हैं। इन सवालों पर सदन में चर्चा की होगी जिससे सदन में गर्मा गर्मी बनी रहेगी।