रुद्रपुर के मेट्रोपॉलिश मॉल में आज गुरुवार को व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। बताया जा रहा है कि रुपये देने के बावजूद दुकानें नहीं मिलने से व्यापारी मॉल में तालाबंदी करने पर अड़े हुए है। वहीं मौके पर एसएचओ पंतनगर भी पहुंचे। जिनके समझाने के बावजूद भी व्यापारी मानने को तैयार नहीं है। जबकि कंपनी प्रबंधन से कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। हालांकि अभी भी मॉल के गेट पर पुलिस और व्यापारियों की बातचीत चल रही है।
धरने से पहले व्यापारियों ने मॉल का मुख्य गेट बंद कर दिया, और फिर धरने पर बैठ गए। वहीं मॉल के दुकानदारों और कर्मियों के लिए मॉल का दूसरा दरवाजा खोला गया। व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा वह यहां से नहीं जाएंगे।