प्रदेश की एक लाख बालिकाओं को मिली बड़ी सौगात, सीएम धामी ने दिए इतने रुपए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक लाख बलिकाओ को सौगात दी है। जहाँ मंगलवार को सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना के तहत प्रदेश की एक लाख लाभार्थी बालिकाओं को पी.एफ.एम.एस के माध्यम से ₹358.3 करोड़ व मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत कुल ₹3.58 करोड़ की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किए हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन योजनाओं से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अनाथ बच्चों के देखभाल में भी अच्छा सहारा मिला है। इसके अलावा बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलने से स्नातक स्तर पर उनके प्रवेश के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है।

वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व में नंदा देवी कन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2008-09 से 2016-17 तक योजना से वंचित रहने वाली 32,361 जन्म वाली बालिकाओं को ₹15,000 की दर से लाभ दिए जाने की घोषणा विधानसभा में की गई थी, जिसकी भी पूर्ति हुई है।

इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य के साथ ही अन्य विभागीय एवं संबंधित बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *