धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले के समापन के साथ ही यातायात भी सामान्य हो गया है। वहीं कांवड यात्रा के चलते देहरादून से दिल्ली, हल्द्वानी मार्ग पर बाधित चल रहा था जिसे शुक्रवार रात से पहले की तरह सुचारू कर दिया गया। बता दे कि 23 जुलाई से यह पर रूट डायवर्ट किया गया था।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात आठ बजे के बाद रोडवेज बसें अपने पुराने रूट से वाय रुड़की-मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली को रवाना हुई। क्योंकि शुक्रवार देर शाम तक इन मार्गों पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ कम हो गई थी, जिसे देखते हुए बसों का संचालन सुचारू किया गया।
इसे लेकर परिवहन निगम प्रबंधन ने बताया गया कि रात की बसों को निर्धारित मार्ग से दिल्ली भेजा जा रहा है। साथ ही अब किराये में की गई वृद्धि भी वापस ले ली गई है। जबकि मुरादाबाद बरेली, लखनऊ मार्ग भी सुचारू कर दिया गया है।