भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों ने एक बड़ी सफ़लता हासिल की है। बता दें कि उन्होने विषम परिस्थितियों में दुनिया के सबसे ऊंचे ट्रैक कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक (19495 फीट) को सफलतापूर्वक पार किया है। वहीं आईटीबीपी के इस दल में गाइड सहित 17 जवान शमिल रहे हैं।
वहीं ट्रेकिंग एजेंसी से जुड़े गाइड सूर्य प्रकाश ने बताया कि 12 अगस्त को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक 17 सदस्यीय दल के साथ कालिंदीखाल-बदरीनाथ ट्रैक के लिए रवाना हुआ। इस दौरान यह जवान मानसून में हुए क्षतिग्रस्त ट्रैक से होते हुए रक्तवन, खड़ापत्थर होते हुए कालिंदी बेस से कांलिदीखाल पास पहुंचे।
बताया कि यह पास समुद्रतल से करीब 19 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर है। जोकि पूरी तरह क्रैवास के ऊपर बना हुआ है। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने 22 से 23 अगस्त को कांलिदीखाल पास को किया और करीब 80 बर्फीले नालों को पार कर गस्तोली होते हुए 30 अगस्त को बदरीनाथ पहुंचे।