आपदा प्रभावितों को राहत : सीएम धामी ने केदारनाथ आपदा प्रभावित व्यवसायियों के लिए 9 करोड़ की राहत की जारी…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में आपदा प्रभावितों को बड़ी राहत दी है। बता दे कि पिछले माह केदारघाटी में आई आपदा से प्रभावित व्यवसायियों को राहत देने के लिए सीएम धामी ने नौ करोड़ की धनराशि जारी की है। वहीं इस संबंध में सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने भी रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को धनराशि मंजूर करने के लिए आदेश पत्र जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि बीते 31 जुलाई को भारी बारिश के चलते केदारनाथ में लिनचौली से सोनप्रयाग तक पैदल मार्ग और मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे वहाँ के स्थानीय व्यवसायियों को भी भारी क्षति हुई थी। इस आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद दो बार ग्राउंड जीरो से नुकसान का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने यात्रियों और आपदा प्रभावितों से जानकारी भी ली थी।

वहीं इसके बाद सीएम धामी ने राहत देने के निर्देश दिए, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के साथ बैठक में सर्वसम्मति से 9.08 करोड़ रुपये की आपदा प्रभावितों को क्षतिपूर्ति देने का निर्णय लिया था। वहीं अब सीएम के निर्देश पर यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कर दी गई है। जारी आदेश के अनुसार, इस स्वीकृत धनराशि का भुगतान प्रभावितों का परीक्षण तथा नियमानुसार सत्यापन करने के बाद पूरी तरह से संतुष्ट होने पर किया जाएगा। साथ ही ये भुगतान ई-बैंकिग या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से होगा।

दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री राहत कोष से टिहरी जिले के मलेथा, गंगेरी पनेली, जोगियाड़ा, अंकवाणगांव, चक्रगांव, ग्वाणा मल्ला, मेण्डू सिंदवाल व कंडार गांव मल्ला के करीब 38 प्रभावित परिवारों को भी मिलेगा। जिसमें इन्हें दो माह के किराये के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *