उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। वहीं सत्र के दूसरे दिन कल मंगलवार को धामी सरकार ने विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट भी रखा दिया है। बता दे कि धामी सरकार ने 89 हज़ार करोड़ का बजट पेश किया है। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश हुए इस बजट के मायने और भी खास हो जाते हैं।
वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश का बजट समग्र, समावेशी, संतुलति और विकासोन्मुखी है। वहीं देश के प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के चार स्तंभ गरीब, युवा, महिला और किसान बताए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार का बजट इन्हीं को समर्पित है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर 7.63 प्रतिशत रही है, जोकि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
वहीं दूसरी तरफ बजट को लेकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार जेंडर बजट के साथ राज्य के समग्र विकास पर आधारित बजट सामने लाई है। वहीं इस बार धामी सरकार ने 89 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जानकारी के अनुसार राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रहा।हालांकि अभी तक राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है। लेकिन इस बार बजट में सरकार ने 15 फीसदी बढ़ोतरी की हैं।