कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को उनके काम को लेकर हमेशा एक्टिव देखा जाता हैं। वहीं बीते मंगलवार को वह फिर एक्शन मोड पर दिखाई दिए। जहाँ उन्होंने वसी फुटवियर बिल्डिंग में किराये पर रहने वाली एक बुजुर्ग महिला दीपा भट्ट की मदद की। जहाँ उनकी ओर से दी गई एक ही शिकायत पर संज्ञान लिया। इसी सबंध में आयुक्त ने भवन स्वामी को मकान में प्रवेश के लिए सुबह तक सीढ़ी बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली पुलिस के एसएसआई से भवनस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा।
बताया जा रहा है कि पीड़ित दीपा की ओर से की शिकायत दर्ज की गई कि बीते दिनों वह बेंग्लोर में अपनी बेटी से मिलने गई थी, वहीं जब वह घर पहुंचती तो देखा कि मकान मालिक ने घर के दोनों दरवाजे बंद कर दिए हैं जिस कारण उन्हें पूरी रात बाहर गुजरानी पड़ी।
वहीं महिला की शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर निरीक्षण के लिए पहुँचे। इस दौरान आयुक्त ने भवन स्वामी को खूब फटकार लगाई। वहीं इसी को लेकर एसएसआई मल्लीताल दीपक बिष्ट को निर्देश दिए कि भवन मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही निर्देश दिए कि यदि कहीं भी इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो उनका प्राथमिकता के साथ संज्ञान लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम प्रमोद कुमार, प्राधिकरण जेई हेम उपाध्याय, टीआई नगर पालिका परिषद हिमांशु, नैनीताल पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।