खुशियों वाली दिवाली: उत्तराखंड पुलिस ने छुआ दिल.., बुजुर्गों का हालचाल जानने पहुंचे, दिवाली की दी बधाई

दिवाली एक ऐसा त्योहार है जोकि सभी के घर में उत्साह, खुशियाँ और प्यार का माहौल लाता हैं। इस दिन सब अपने परिवार के साथ मिलकर दिवाली मनाते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो त्योहार के दिन भी अकेले रहते हैं। जिनके साथ न कोई अपना हैं न ही कोई हालचाल पूछने वाला। इसे देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने एक ऐसा काम किया जिसने सबका दिल छू लिया। इस बार सीनियर सिटीजन की दिवाली खास बनाने में पुलिस ने अपना योगदान दिया।

दिवाली के मौके पर बुजुर्गों का हालचाल पूछने पहुंचे। साथ ही दीपावली की शुभकामनाएँ दी। पुलिस ने एहसास दिलाया कि वे अकेले नहीं है पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी है। वहीं पुलिस को अपने दरवाजे पर देख बुजुर्गों के आंसू झलक पड़ें। ये ऐसे बुजुर्ग थे जिनको परिवार ने ठुकराया हो या किसी वजह से अपने घर से अलग हुए हैं। आजतक कोई इनका हालचाल पूछने तक नही आया। लेकिन थाना रानीपोखरी पुलिस ने दीपावली पर्व के अवसर पर थाना क्षेत्र में निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों की कुशलक्षेम ली।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे थाना रानीपोखरी पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाले सीनियर सिटीजन की कुशलता जानी और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जाना।

इस दौरान जब थानाध्यक्ष ग्राम लिस्टाबाद निवासी अमरदेई से मुलाकात करने पहुंची तो उक्त बुजुर्ग महिला पुलिस वालों को देखकर भावुक हो गई। साथ ही पुलिस को आशीर्वाद दिया।

वहीं पुलिस ने सभी सीनियर सिटीजन को मिठाई देकर दिवाली की बधाई दी और कोई समस्या आने पर अवगत कराने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *