महाकुंभ का भव्य आयोजन होने वाला है। जिसके चलते लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। वहीं इसी लिए देहरादून से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों चलने वाली है। वहीं अब इसके टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। बता दे कि, श्रद्धालु सभी श्रेणी के कोच के लिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं। जिसमें 04316 नंबर ट्रेन देहरादून से यात्रियों को प्रयागराज लेकर जाएगी, जबकि 04315 नंबर ट्रेन प्रयागराज से वापस देहरादून लाएगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होगा। इसके लिए देहरादून से प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन तक दो स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसमें एक ट्रेन देहरादून से श्रद्धालुओं को लेकर जाएगी। जबकि दूसरी ट्रेन प्रयागराज से श्रद्धालुओं को वापस देहरादून लाएगी।
इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन के वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन सुबह 8:10 बजे देहरादून से चलेगी, जोकि रात 11:30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी।
ये होगा देहरादून से फाफामऊ तक का किराया
1.एसी द्वितीय श्रेणी- 1,950 रुपये
2.एसी तृतीय श्रेणी- 1,380 रुपये
3.स्लीपर- 510 रुपये
4.सामान्य- 204 रुपये