राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में बीते दिनों हुए सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को दो दिन की कस्टडी रिमांड में लिया है। वहीं अब पुलिस इन आरोपियों से अब तक मिले साक्ष्यों की तस्दीक करने में लगी है। जहाँ आरोपियों को सबसे पहले आईएसबीटी परिसर ले गए और वहां पर गत 12 अगस्त को हुई घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जबकि आज शनिवार को बस के चालक और परिचालक को दिल्ली ले जाया जाएगा। इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली और देहरादून के रास्ते में रुकने के सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया हैं।
जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने बुधवार को पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। जिसपर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई की और सभी की दो दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे आरोपियों को सुद्धोवाला जिला कारागार से अपनी अभिरक्षा (कस्टडी) में लिया। यहाँ से आरोपियों को आईएसबीटी लाकर पूछताछ की गई। करीब दो घंटे तक सभी से चौकी में भी पूछताछ की गई।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को दिखाकर जानकारी हासिल की है।
जबकि आज पुलिस बस के चालक और परिचालक को दिल्ली लेकर जाएगी। जहाँ पर भी आरोपियों से उस दिन हुई घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी कहना है कि उसके साथ पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी हैं। इस आधार पर पुलिस ने पटेलनगर थाने में एक जीरो एफआईआर दर्ज की है। जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। पता चला है कि किशोरी इससे पहले भी कई बार अपने घर से जा चुकी है। जिसे देखते हुए उसके साथ इस तरह की घटना होने की आशंका जताई जा रही है।