देश में लोक सभा चुनाव के परिणाम आने के बाद तय हो गया था कि इस बार भी भाजपा की जीत पक्की है। वहीं तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए रविवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ ही 72 मंत्रियों ने भी मंत्रीपद की शपथ ग्रहण किया। हालांकि अभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नही हुआ है।
वहीं इस बार भले ही 2024 के आम चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिला, जिस वजह से सत्ता में बने रहने के लिए एनडीए की सहयोगी पार्टियों के समर्थन की जरूरत पड़ी। वहीं भाजपा की जीत के बाद पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल शुरू होने पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी हुई थी।
वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद देश में नई सरकार बन गई है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित सांसद, मंत्री और अलग अलग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति शामिल रहे।