भाजपा कार्यसमिति बैठक 2024 : मनोहर लाल खट्टर का कांग्रेस निशाना, संविधान बदलने और झूठ बोलने का लगाया आरोप…

उत्तराखंड में सोमवार को भाजपा कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर बाबा भीमराव आंबेडकर भी दोबारा जन्म लेकर आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकते। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के झूठ का असर लोकसभा चुनाव में हरियाणा के एक वर्ग पर पड़ा है। लेकिन अब हमें मिलकर घर-घर तक पहुँच इस झूठ को बेनकाब करना होगा।

बता दे कि सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मनोहर लाल खट्टर पहुंचे। जिन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एक तंत्र झूठ बोलने और लोगों को भ्रमित करने का काम करता है।

वहीं उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हरियाणा का विश्लेषण किया। जिसमें सामने आया कि कांग्रेस ने पहले तो ये सवाल उठाया कि मोदी को तो सरकार बनाने के लिए 272 सीटों की जरूरत है, ये 400 क्यों मांग रहे हैं। और इसे लेकर झूठ फैला दिया कि 400 सीटें लाकर ये संविधान बदल देंगे।

इसके अलावा ये आरक्षण को खत्म कर देंगे। खट्टर ने कहा कि हरियाणा में हमारा एक वर्ग ऐसा है, जिस पर इस झूठ का प्रभाव पड़ा है। लेकिन अब हमें वहां घर-घर जाकर सच्चाई बतानी होगी। उन्हें यह बताना होगा कि यदि दोबारा से डॉ. भीमराव आंबेडकर भी जन्म लेकर आ जाएं और वो ये कह दें कि संविधान बदल दो तो देश का संविधान नहीं बदला जा सकता। जबकि कांग्रेस की सरकारों में संविधान में 125 से ज्यादा बार संशोधन हुए हैं। उन्होंने कहा कि, विपक्ष के ऐसे ही झूठ का सच जन-जन के बीच पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *