उत्तराखण्ड मसूरी गोलीकांड बरसी के मौके पर मसूरी में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शमिल हुए, इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को नमन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मसूरी, खटीमा और रामपुर की घटना उत्तराखंड के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है।
वहीं अलग राज्य की मांग के लिए मसूरी में छह राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों को बलिदान कर दिया था। कहा कि सत्ताधारी दल ने उस समय आंदोलनकारियों के आंदोलन को कुचलने का कार्य किया है। जबकि आज शहीदों के सपनों का राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड देश के कई राज्यों में अग्रणी राज्य बना है। प्रदेश में युवाओं, महिलाओं के उत्थान के लिए कई कार्य किए जा रहे। कहा कि आने वाले दस वर्ष में हमारा राज्य विकास के शिखर पर होगा।
दूसरी तरफ इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अलग राज्य निर्माण के लिए प्रदेश की जनता ने बहुत बड़ा संघर्ष किया है। जिसमें मातृ शक्ति ने सबसे बड़ा योगदान दिया। वहीं शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त कर कहा कि आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का बड़ा काम किया गया है। जो सपने आंदोलनकरियों ने देखे थे उनके सपनों का राज्य बनाने के लिए सब मिलकर काम करेंगे।