उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। वहीं इसी बीच विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिए महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) की छात्राएं भी पहुँचीं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी की। वहीं सीएम धामी ने इन छात्राओं को लोकतंत्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को पूरी जानकारी होनी चाहिए कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका कैसे कार्य करती हैं । वहीं छात्राओं के साथ लोकतंत्र की प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा भी की। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही देखकर एक नया अनुभव लेकर जाएंगी।