रुड़की में एक घर में बिस्तर में सांप लेटा देख परिवार में हड़कंप मच गया। जैसे ही सांप पर नजर पड़ी तो परिवार के लोगों की सांसें अटक गई। वहीं इसी दौरान एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाई और सांप को बिस्तर से बाहर निकालकर डिब्बे में बंद कर दिया। जिसके बाद लोगों की सांस में सांस आई।
जानकारी के अनुसार, रुड़की के सलेमपुर गांव की भूमिया कॉलोनी में रहने वाले आशीष शर्मा के घर रविवार की दोपहर सांप दिखने से खलबली मच गई। जहाँ घर में मौजूद लोग अपना काम कर रहे थे कि इसी बीच बेड पर पड़े बिस्तर पर परिवार के लोगों की नजर पड़ी। जब उन्होंने पास जाके देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बिस्तर में सांप लेटा हुआ देखा और चिल्लाते हुए घर के बाहर आ गए।
वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान आशीष शर्मा के परिचित अशोक चौहान मौके आए और बिस्तर को घर से बाहर निकाला। साथ ही उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए सांप को लकड़ी के सहारे एक डिब्बे में बंद कर दूर जंगल में छोड़ दिया।
हालांकि, घर में सांप मिलने की सूचना वन विभाग को भी दी गई थी। जिसे लेकर रुड़की वन विभाग के रेंजर विनय राठी ने बताया कि सांप निकलने की सूचना मिली थी। लेकिन बाद में पता चला कि ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।