प्रदेश में चारधाम शुरू हो गई है। वहीं लगातार यहाँ आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। वहीं इन यात्रियों के अच्छी खबर आई है। बताया जा रहा है कि इनकी सुविधा के लिए रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से शुरू की गई समर स्पेशल ट्रेन के दो फेरे और बढ़ाए गए हैं। इसको लेकर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 06226 पहले योगनगरी ऋषिकेश से हुबली स्पेशल दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को रवाना होनी थी।
लेकिन अब रेलवे ने इस ट्रेन के दो फेरे और बढ़ाए दिए हैं। जिसके बाद ट्रेन अब 06 और 13 जून को भी फेरे लगाएगी। जहां ट्रेन 17:55 बजे योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रवाना होकर तीसरे दिन 17:30 बजे हुबली पहुंच जाएगी।
इस साल चारधाम यात्रा की शुरूआत में ही दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों ने रिकॉर्ड बना दिया है। बता दे कि यात्रा शुरू होने के पांच दिनों में बीते वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की संख्या 1.15 लाख अधिक है। वहीं लगातार यात्रियों का उत्साह दिखाई दे रहा है।