रेल यात्री ध्यान दें…, 50 दिन तक रहेगा मेगा ब्लॉग, कई ट्रेनें हुई रद्द, तो छह ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, देखें

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बता दे कि, बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम चलने के कारण 50 दिन मेगा ब्लाॅक रहेगा। जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का रूट बदला गया है। इसी वजह से यात्रियों को कुछ समय के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दे कि कोहरे के कारण दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक तीन महीने के लिए 30 ट्रेनें पहले से ही निरस्त हैं। वहीं, अब जनवरी और फरवरी में भी रेलयात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि मुरादाबाद-लखनऊ रूट के बालामऊ स्टेशन पर रेलवे ने एक जनवरी से यार्ड रीमॉडलिंग का काम शुरू किया है। जोकि, 19 फरवरी तक चलेगा। वहीं, यहाँ 50 दिन के मेगा ब्लॉक के चलते लक्सर, रुड़की, हरिद्वार होकर चलने वाली कई ट्रेन रेल मुख्यालय ने अलग-अलग तिथि में रद्द की हैं।

जानकारी के अनुसार, इनमें कानपुर-जम्मूतवी-कानपुर सुपरफास्ट पूरे 50 दिन तक बंद रहेगी। जबकि धनबाद-फिरोजपुर कैंट-धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस 12 से 18 फरवरी तक, बनारस-देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस 14 से 17 फरवरी तक, हावड़ा-देहरादून-हावड़ा पंजाब मेल 12 से 18 फरवरी तक, पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस 15 व 16 फरवरी को और पटना-चंडीगढ़-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 17 फरवरी तक रद्द रहने वाली है। वहीं, लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की छह ट्रेनों को भी डायवर्जन करके चलाया जाएगा।

दूसरी तरफ, महाकुंभ में हरिद्वार के अलग-अलग अखाड़ों और मठों से प्रयागराज गंगा स्नान जाने के लिए काफी भीड़ होने वाली है। जिसको देखते हुए रेलवे ने ऋषिकेश-प्रयागराज ट्रेन में छह अतिरिक्त कोच लगाने की मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में 12 जनवरी से 27 फरवरी तक और योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज डाउन एक्सप्रेस में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक छह कोच अधिक लगाए जाएंगे। इसे लेकर मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि छह अतिरिक्त कोच लगने से श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *