प्रदेश में लगातार जंगल धधक रहे हैं। अभी भी वनग्नि की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं उत्तरकाशी के वन क्षेत्र में जंगल की आग विकराल रूप ले रही है। बता दे कि मंगलवार शाम को मुखेम रेंज के जंगल में लगी आग चारधाम बाईपास मार्ग बड़ेथी-मनेरा के पास पहुंच गई है। वहीं आग लगने के कारण पहाड़ी से सड़क पर पत्थर भी गिरने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
वहीं इसके अलावा यहां पर बीते तीन दिनों से जिला मुख्यालय के पास जंगल धधक रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं मुखेम रेंज में हुई हैं। जहाँ बीते रविवार को मुखेम रेंज के जंगल की आग सोमवार को बड़े क्षेत्र में फैल गई। जिससे डांग, पोखरी गांव के ऊपर से लेकर मनेरा के ऊपरी क्षेत्र तक जंगल जलता रहा। यह आग मंगलवार को चारधाम बाईपास मार्ग बड़ेथी-मनेरा के पास पहुंच गई। इसके चलते वहां मार्ग पर पत्थर भी गिरे। जहाँ यात्री वाहनों ने भी खतरे के बीच आवाजाही की।
वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग व अग्निशमन की फायर टीम पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। जबकि मुखेम रेंज की वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान ने बताया कि यह आग सिविल वन भूमि में लगी है। जहाँ वनकर्मी डांग गांव की खेती की तरफ से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि शुरू में कुछ पत्थर गिरे थे। जो अब गिरना बंद हो गए हैं।