राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार को चमोली जिले की शिक्षिका कुसुमलता गडिया को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। बता दे कि विज्ञान भवन नई दिल्ली में सम्मान समारोह आयोजित हुआ था जिसमें कुसुमलता समेत कई शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
वहीं इस मौके पर कुसुमलता ने कहा कि एक शिक्षक के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाना बड़े सम्मान की बात है। इस समारोह में देश भर के 82 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जबकि कुसुमलता को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के साथ ही शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 के लिए भी चयन हुआ है। जहाँ शैलेश मटियानी पुरस्कार उनकी बेटी ने प्राप्त किया।