प्रदेश में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर जवानों ने परेड की। इस मौके पर सीएम धामी भी शामिल हुए। जहाँ उन्होंने जवानों की हौसला अवजाही की। जिसके बाद बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम धामी ने पुलिस विभाग को बड़ी सौगात भी दी है। जहाँ अपना सौगाथा का पिटारा खोलते हुए पुलिस के लिए रोटी, कपड़ा और मकान सभी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए घोषणाएं की। साथ ही आवासीय भवन निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का है। इसी कड़ी में बीते साल अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश में कुल 216 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। वहीं आगे भी हमें बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए अब नशा, साइबर क्राइम जैसे अपराध के लिए हमें और भी ठोस कार्ययोजना बनानी होगी।
सीएम धामी ने पुलिस कर्मियों को सौगात देते हुए आगामी वित्तीय वर्ष में आवासीय भवनों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की। साथ ही पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में और नौ हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों के लिए उच्चतुंगता भत्ते में 100 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी की हैं। इसके अलावा, सीएम ने 7,500 हजार रुपये प्रति पांच वर्ष वर्दी भत्ता किया। जिसमें इंस्पेक्टर से सहायक सब इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जहा पहले भत्ता हर पांच साल में 4,000 रुपये मिलता था।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी आदि मौजूद रहे।