उत्तराखंड में पीएमश्री स्कूलों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। वहीं इसी कड़ी में अब दूसरे चरण में 84 पीएमश्री स्कूल बनेंगे। जहाँ पहले चरण में 142 विद्यालयों के चयन किया गया था वहीं इसके बाद अब 84 सरकारी विद्यालयों का चयन पीएमश्री स्कूल के लिए हुआ है। बताया जा रहा है कि इन सभी चयनित विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषणा करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर पीएमश्री स्कूल बनाए जाने हैं। इसके लिए विभाग की ओर से जिन स्कूलों का चयन भी किया गया है। इन स्कूलों में पिथौरागढ़ से जीजीआईसी गंगोलीहाट, पौड़ी जिले से जीजीआईसी पौड़ी, पिथौरागढ़ से जीआईसी बैरीनाग, अल्मोड़ा से जीजीआईसी बाडाछीना, हरिद्वार से जीआईसी कुंजा बहादुरपुर, देहरादून से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, जीआईसी आईडीपीएल वीरभद्र सहित कई विद्यालय शामिल हैं।
विभागीय अवसरों द्वारा बताया जा रहा है कि विद्यालयों में खेल मैदान, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि कई सुविधाओं की उपलब्धता को देखते हुए इनका चयन किया गया है।