Uttarakhand: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटीं हुई है। वहीं चुनाव की तारीख का सभी इंतज़ार कर रहे थे। इसी के चलते अब भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बता दे कि उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को लोक सभा के पांचो सीटों पर मतदान होंगे। इसके नतीजे चार जून को सामने आयेंगे।
वहीं अब प्रदेश में लोक सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। वहीं प्रदेश में भाजपा ने पांचो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की हैं। बाकी दो सीटों पर अभी भी उम्मीदवार के नाम स्पष्ट नही हुए हैं।
ये है चुनाव की प्रक्रिया
1. 20 मार्च अधिसूचना होगी जारी
2. 27-28 मार्च नामांकन तिथि
3. 28-30 मार्च नामांकन पत्रों की जांच होगी
4. 30 मार्च से दो अप्रैल- नाम वापसी ले सकते हैं
5. 19 अप्रैल मतदान