उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोग परेशांन हैं। वहीं लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देख अब स्वास्थ्य विभाग हीट वेव को लेकर अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने निर्देश दिए है कि हीट वेव से संबंधित बीमारियों से होने वाली मृत्यु का डेथ ऑडिट किया जाए। जहाँ अस्पताल इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को भेजेंगे।
बता दे कि सोमवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने लगातार बढ़ रही गर्मी से हीट वेव का अलर्ट जारी कर सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों, आईवी फ्लूडस, आइस पैक, ओआरएस घोल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
वहीं स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हीट वेव से संबंधित बीमारियों के लक्षणों की शीघ्र पहचान और निगरानी के लिए चिकित्सा अफसरों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही सभी अस्पतालों में ठंडे पीने के पानी की उपलब्धता के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर रिसाइक्लिंग की व्यवस्था करने को कहा है। वहीं गर्मी से संबंधित बीमारियों से होने वाली मौत की रिपोर्ट स्वास्थ्य निदेशालय को देनी पड़ेगी। इसके अलावा आईएचआईपी पोर्टल पर जिला स्तर से मरीजों की सूचना रोजाना अपलोड भी करनी होगी।
दूसरी तरफ स्वास्थ्य सचिव ने हीट वेव को जानलेवा बताते हुए कहा है कि इसके लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। वहीं गर्मी लगने से अत्यधिक थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द, जी मिचलाना, शरीर में ऐंठन, तेज धड़कन आदि के लक्षण दिखाई देता हैं। इसलिए उन्होंने कहा है कि खूब पानी पीएं, प्यास न लगी हो तब भी पानी पीते रहें। धूप में निकलने पर हल्के रंग के कपडे़ पहनें और सिर ढककर रखें। जरूरी न हो तो दिन में घर से बाहर न निकले।