Uttarakhand: अल्मोड़ा में महिला की ऑपरेशन के दौरान गलत नस काटने से हुई मौत,मामले की होगी कार्यवाई…

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह पर ऑपरेशन के दौरान गलत नस कटने से महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन बरेली ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पहले अल्मोडा नगर के व्यापारी दीपक कुमार की पत्नी मुन्नी देवी को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चेदानी के ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। जहाँ 10 अप्रैल को उनका ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद महिला को आईसीयू में भेज दिया गया। वहीं तीसरे दिन उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। लेकिन घर पहुंचकर जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह फिर से अस्पताल गए। उसको आईसीयू में भर्ती किया गया। जहाँ एक दिन आईसीयू में रखने के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया।

वहीं डॉक्टर की सलाह पर दीपक अपनी पत्नी को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली लेकर पहुंचे। जहाँ जांच करने पर पता चला कि ऑपरेशन के दौरान तीन गलत नस काटी गई। जिसके बाद महिला का दोबारा ऑपरेशन किया गया। लेकिन 25 अप्रैल को महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी की मौत के बाद पति ने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में पत्नी का गलत ऑपरेशन हुआ है, जिससे उसकी मौत हो गई।

बता दे कि इस घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने बृहस्पतिवार को पीड़ित पति के साथ पीएएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी, सीएमओ डॉ. आरसी पंत को ज्ञापन देकर दोषी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिसमें राजीव गुरुरानी, दीपक जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, विपिन भट्ट, ईश्वर उपाध्याय, कृष्णा तिलारा, कमल सनवाल, शुभम जोशी आदि थे।

वहीं इस घटना पर सीएमओ अल्मोडा एचपी पंत ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जाएगी। और तथ्य सामने आने पर, इसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *