वीकेंड आते ही पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों का आगमन शुरू हो जाता हैं। वहीं इस दौरान पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह प्लान शनिवार और रविवार को नैनीताल या भीमताल की ओर जाने वाले पर्यटकों, आमजन और वाहन चालकों के लिए प्रभावी रहेगा। इस रूट प्लान के बारे में एसएसपी पीएस मीणा ने बताया कि वीकेंड मे वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को गौलापार स्टेडियम में पार्क किया जाएगा। जोकि वहाँ से शटल सेवा से नैनीताल में प्रवेश करेंगे।
ये होगा रूट प्लान
- बरेली रोड से नैनीताल और भीमताल की ओर जाने वाले वाहन को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट करके गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे भेजा जाएगा।
- रामपुर रोड से नैनीताल भीमताल आने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से तीनपानी तिराहे से गोला बाईपास फिर नारीमन तिराहे पर डायवर्ट होंगे।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल भीमताल जाने वाले वाहन ऊंचापुल या लालडांठ तिराहे से डायवर्ट करके हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।
- जारी रूट प्लान के अनुसार शनिवार और रविवार को नैनीताल और भीमताल रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक वर्जित रहेगा।