उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। जहाँ भाजपा ने एक बार फिर पांचो सीटों पर बाजी मार ली। वहीं टिहरी संसदीय सीट से फिर एक बार रानी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जीत हासिल कर राज परिवार का वर्चस्व बरकरार रखा। आपको बता दे कि सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथी बार चुनाव जीतने वाली प्रदेश की पहली महिला हैं।
जैसा कि सभी जानते है कि टिहरी लोकसभा सीट पर अभी तक राज परिवार का वर्चस्व रहा है। वहीं 1951 से अब तक कुछ चुनाव को छोड़ इस सीट पर मतदाताओं की पसंद राज परिवार रहा है। वहीं ये जिस भी दल के साथ रहा उसी दल को जीत मिलती रही।