प्रदेश में चारधाम यात्रा जारी है। जहाँ दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इनमें बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं। इसी कड़ी में देश के जाने माने बॉलीवुड गायक सोनू निगम भी आज बुधवार सुबह भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। सोनू निगम सुबह सवा सात बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आए। जहाँ हैलीपेड पर तीर्थयात्री और उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में उन्हे देखने के लिए इकट्ठा हुए। और काफी उत्सुक दिखे। इस दौरान कई प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। जबकि हैलीपैड पर मंदिर समिति और तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। सोनू निगम के साथ उनके पारिवारिक जन भी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आए थे।
वहीं हैलीपेड से पैदल चलकर वह केदारनाथ मंदिर पहुंचे और बाहर से प्रणाम किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों के साथ ही मंदिर में प्रवेश किया और भगवान शिव की अराधना कर जलाभिषेक किया। दूसरी तरफ मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने सोनू निगम को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहित पुजारी शिवशंकर लिंग केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल पुष्पवान,लोकेंद्र रिवाड़ी, अरविंद शुक्ला, पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।