प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सीमांत गांवों में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाले मोबाइल टावर का मुद्दा संचार मंत्री के सामने रखा। सीएम धामी ने उनको अवगत कराया कि राज्य में लगाए जाने वाले मोबाइल टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन फिर भी टावर नहीं लग पाए हैं। इसलिए उन्होंने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 4जी सैचुरेशन स्कीम के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को उत्तराखंड में 638 टावर स्थापित करने का आदेश था। जिसमें 481 टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। जहां सरकार ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी कर ली है। फिर भी बीएसएनएल ने अभी तक 224 टावर ही लगाए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने संचार मंत्री से आग्रह किया कि राज्य में संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में भी टावर लगाकर संचार व्यवस्था शुरू कराई जाएं। कहा कि पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांवों में संचार सुविधाओं के विस्तार की अपेक्षा है। वहीं सीएम धामी ने रिलायंस जिओ द्वारा गुंजी में लगाए गए टावर को संचालित कराए जाने का भी अनुरोध किया।
दूसरी तरफ नैनीताल नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित डाकघर को भी सीएम ने दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग की। संचार मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि डाकघर मुख्य चौराहे पर होने की वजह से शहर में जाम की समस्या बनी रहती है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। वहीं अब नैनीताल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या तथा विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के आश्रम ‘श्री कैंची धाम’ की प्रसिद्धि से हर दिन वृद्धि होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहाँ पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन यहाँ बढ़ रही ट्रैफिक की व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आईआईटी दिल्ली ने भी अध्ययन किया। जिसके आधार पर तकनीकी टीम तथा सड़क सुरक्षा समिति ने भी पोस्ट ऑफिस को जाम की समस्या का प्रमुख कारण माना है। इसकी जानकारी मिलने पर संचार मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।