प्रदेश में आने वाले महीनों में निकाय चुनाव होने हैं। इसको लेकर मसूरी में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी में पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार प्रयासरत है। साथ ही इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई है जबकि सीमांकन कार्य अंतिम चरण में है। वहीं अंत में आरक्षण की कार्यवाही होगी। और जैसे ही ये सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, सरकार चुनाव की तरफ आगे बढ़ेगी।
इसके अलावा मसूरी में आवासीय कालोनी को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहले यहाँ पर जमीन चिह्नित की जाएगी। फिर उसके बाद कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा। वहीं नगर पालिका में अनियमितता को लेकर उन्होंने बोला यदि इसमें कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।