Garhwal University : जरूरी खबर.., यूजी में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर 11 अगस्त तक होगा पंजीकरण, जल्द करे आवेदन

प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए जरुरी खबर है। जो छात्र एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने का इंतज़ार कर रहे है बता दे कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए समर्थ पोर्टल से विवि को पंजीकरण का लिंक उपलब्ध होने के बाद छात्रों को पंजीकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

सभी इक्छुक छात्र निर्धारित लिंक पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। बता दे कि सीयूईटी-यूजी में शामिल अभ्यर्थियों को दो से 11 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। वहीं गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने कहा, समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण करने से पहले सभी अभ्यर्थी संबद्ध महाविद्यालयों/संस्थानों की जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट से जरूरी जानकारी जरूर ले लें।

इसके लिए छात्रों को विवि परिसरों में ऑनलाइन लिंक https://hnbgucuet.samarth.edu.in और विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में लिंक https://hnbgucuet.samarth.edu.in/college पर पंजीकरण कराना होगा। जहाँ गढ़वाल विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम सहित स्नातक स्तर के अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। हालांकि बीते मई में हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम 28 जुलाई को जारी हो गए थे, मगर प्रवेश शुरू नहीं हो पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *