Uttarakhand News : प्रदेश में राजकीय विद्यालयों के लिए 749 अतिथि शिक्षकों का होगा चयन, जल्द होगी तैनाती

प्रदेश के शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने एक घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के लिए 749 अतिथि शिक्षकों का चयन कर लिया गया है। इन सभी चयनित शिक्षकों को जल्द विद्यालयों में तैनाती मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापाक, एलटी एवं प्रवक्ता के खाली पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती का निर्णय लिया गया था।

इस पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिनमें से 4200 अतिथि शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में खाली पदों पर तैनाती दी गई थी। जबकि 1000 अभ्यार्थियों को तैनाती नही मिली थी।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में राज्य के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता संवर्ग के 749 खाली पदों पर रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित विषयों में विषयवार मेरिट सूची तैयार कर उनका चयन किया गया है। शिक्षा मंत्री ने उम्मीद की हैं कि इनकी तैनाती से दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *