Uttarakhand News : पीएम मोदी से की पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुलाकात, दोनों के बीच हुई कई विषयों पर चर्चा…

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बृहस्पतिवार को नई दिल्ली पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की संस्कृति और सरोकारों से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

इस मौके पर त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री भेंट की। वहीं प्रधानमंत्री ने पिरुल का सुंदर इस्तेमाल देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस चर्चा के दौरान उन्होंने हरिद्वार लोकसभा के प्रस्तावित विकास योजनाओं और प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान में केंद्रीय सहयोग का अनुरोध किया।

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पिरुल पर काम करने वाले उत्तराखंड के इंजीनियर की ओर से बनाए गए इको फ्रेंडली कारतूस की जानकारी दी। और बताया यह कारतूस दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। क्योंकि पर्यावरण पर इसका उतना दुष्प्रभाव भी नही पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *