दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज उत्तराखंड दौरे पर रहे। जहाँ उन्होंने सबसे पहले अल्मोड़ा के काकड़ीघाट पहुंचकर कर्कटेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद कोसी नदी के किनारे शिला पर बैठकर काफी देर तक मछलियों को दाना खिलाया। साथ ही ध्यान केंद्र में भी कुछ समय बिताया।
इस दौरान मनीष सिसोदिया ने विवेकानंद सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश सिंह परिहार से काकड़ीघाट के इतिहास के बारे में जानकारी भी ली। इसके अलावा ज्ञान वृक्ष के नीचे समय व्यतीत किया और स्वामी विवेकानंद से जुडी यादों के बारे में जाना।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि काकड़ीघाट में ऐतिहासिक महादेव मंदिर और स्वामी विवेकानंद की ध्यान स्थली होने के कारण भक्ति व धार्मिक आस्था उन्हें यहां तक ले आई। इस अवसर पर विवेकानंद सेवा समिति ने सिसोदिया को ज्ञान वृक्ष पर आधारित पुस्तिका भेंट कर उनका स्वागत किया। इस समय मंदिर के पुजारी ललित नैनवाल, पूरन सिंह, रवि मोहन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।