Uttarakhand News : देश का पहला सैन्यधाम होने वाला है तैयार, सैनिक कल्याण मंत्री ने किया निरीक्षण, दिए जल्द पूरा करने के निर्देश…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट और देश का पहला सैन्यधाम जल्द ही पूरा बनने जा रहा है। पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत राजधानी के गुनियाल गांव में बनने वाला सैन्यधाम लगभग तैयार हो चुका है। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इसका निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने बताया कि, धाम का 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

वहीं बाकी का बचा 15 फीसदी काम इसी महीने पूरा हो जाएगा। साथ ही विभागीय मंत्री ने धाम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सैन्यधाम निर्माण में तेजी लाने और सैन्यधाम की भव्यता और दिव्यता पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा, सैन्य धाम को जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि देशभर के स्मारकों के अध्ययन करने के बाद ही सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा, जिसमे 1,734 शहीद जवानों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित किया गया है। इसके अलावा सैन्य धाम में लाइट एंड साउंड शो, म्यूजियम व ऑडिटोरियम टैंक, सैन्य जहाज जैसे अन्य सैन्य उपकरण भी रखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के शहीदों के प्रति सम्मान एवं सेना के शौर्य, पराक्रम व गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के उद्देश्य से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह धाम निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा। इस निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के एमडी रणवीर सिंह चौहान, उपनिदेशक कर्नल एमएस जोधा, उप सचिव निर्मल कुमार, परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *