हल्द्वानी की नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। जहाँ हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा से पांच युवकों ने दिल्ली के होटल में सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। वहीं इस दरिंदगी के बाद पांचो आरोपी फरार हो गए। इसके बाद, मुखानी थाना क्षेत्र की पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, अब इन पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पांच आरोपियों में से तीन महाराष्ट्र के और दो दिल्ली रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी बेटी हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ती है। बीते चार अक्तूबर को उसकी बेटी घर से स्कूल के लिए तो निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची। शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी खोज शुरू। जांच करने पर पता चला कि वह दिल्ली जाने वाली ट्रेन से गई है। हालांकि, पुलिस ने पांच दिन पहले छात्रा को दिल्ली से बरामद किया।
वहीं, पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पांच लोगों ने उसके साथ दिल्ली के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली के होटल से सीसीटीवी फुटेज और होटल में मिली आईडी की मदद से पांचों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जहाँ अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर, उन्हें जेल भेजा गया है। जबकि नाबालिग छात्रा के मेडिकल कराया, जिसकी रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
वहीं , नाबालिक छात्र के साथ दुष्कर्म करने वालों की पहचान,संदेश संभाजी चिपलेकर(25) पुत्र संभाजी चिपलेकर निवासी कामोठे, नवी मुंबई जिला रायगढ़ तहसील पनवेल कामोठे गांव नियर हनुमान मंदिर हाउस नंबर 1063, दूसरे आरोपी की पहचान
रोशन चिन्तामन पाटिल(29) पुत्र चिन्तामन राघुनाथ पाटिल निवासी कामोठे गांव हाउस नंबर 137 सेक्टर 14 नियर हनुमान मंदिर जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना कामोठे, जबकि तीसरे आरोपी की योगेश रमेश नाईक(34) पुत्र रमेश नाईक निवासी असूद गांव पोस्ट कलम वोली तहसील पनवेल जिला रायगढ़ महाराष्ट्र थाना खादेश्वर, चौथे आरोपी आशीष पुत्र रेवा राम अगरकर(30) निवासी हाउस नंबर 49 मोहम्मदपुर विलेज, आरके पुरम सैक्टर 12 नई दिल्ली 110066 थाना सेक्टर 12 आरकेपुरम नई दिल्ली जबकि पांचवे आरोपी की पहचान
साहिल कुमार(24) पुत्र पूरन सिह निवासी बसंत विहार शिवाकैंप हाउस नंबर 544 थाना बसन्त विहार साउथ वेस्ट नई दिल्ली 1005 के रूप में हुई है।