Cabinet Meeting: प्रदेश में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवेनिंग छात्रवृत्ति को मिली मंजूरी, चयनित छात्रों को मिलेगा विदेश में पढ़ाई करने का मौका

प्रदेश के छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जो विदेश में जाकर पढाई करने का सपना देखते हैं। बता दे कि राज्य अधीन विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालयों के छात्रों को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलने वाला है। जिसके अंतर्गत यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए प्रत्येक चयनित छात्र को 68 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

आपको बता दे कि बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में राज्य सरकार एवं फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलमेंट ऑफिस (एफसीडीओ), ब्रिटिश हाई कमिशन कार्यालय के बीच हुए समझौते पर मुहर लगा दी है। इससे पहले जहाँ राज्य सरकार और एफसीडीओ के बीच छात्रवृत्ति योजना के लिए 14 अगस्त 2024 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। बताया जा रहा है कि शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना यूनाइटेड किंगडम सरकार की वैश्विक छात्रवृत्ति योजना है।

इस योजना के तहत यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विवि में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। हालांकि, इसमें राज्य के अधीन विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालयों के अधिकतम पांच आवेदकों को ही यूके के किसी भी विवि में अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पाठ्यक्रम में एक वर्ष के लिए मास्टर कोर्स के अध्ययन का अवसर मिलेगा। वहीं इस योजना को सिर्फ तीन शैक्षणिक सत्रों 2025-26, 2026-27 और 2027-28 के लिए संचालित किया जाएगा।

गौरतलब, इस योजना के लिए करीब 68 लाख की छात्रवृत्ति दी जानी है। सरकार के साथ हुए अनुबंध के अनुसार चयनित एक आवेदक पर उत्तराखंड सरकार 22 लाख रुपये वहन करेगी। इस प्रकार चयनित पांच छात्रों पर राज्य सरकार लगभग 110 लाख रुपये खर्च करेगी। जबकि एफसीडीओ प्रत्येक आवेदक पर लगभग 42 से 46 लाख रुपये वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *