Pauri Garhwal: सीएम धामी ने पौड़ी में नयार उत्सव-2024 का किया शुभारंभ, की सात विकास योजनाओं की घोषणाएं, जाने

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को यमकेश्वर की ग्राम पंचायत किनसुर बागी पहुंचे। जहाँ उन्होंने तीन दिवसीय नयार उत्सव-2024 का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणाएं भी की। इसके साथ ही उन्होंने गंगा नदी में महाशीर प्रजाति की मछली के सीड्स का प्रवाह किया। वहीं गंगा पूजन के बाद राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर उत्सव की शुरुवात की।

आपको बता दे कि मुख्यमंत्री धामी ने वहाँ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नयार उत्सव-2024 के आयोजन से एक ओर जहां इस क्षेत्र को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों से व्यापारिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास होगा। इसके अलावा उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के विकास से जुड़ी सात घोषणाएं की।

1.देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग व देवप्रयाग -बुआखाल मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में विकसित किया जाएगा।
2.नांद नदी क्षेत्र में छह किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।
3.यमकेश्वर के अंतर्गत लक्ष्मणझुला क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण।
4.यमकेश्वर क्षेत्र में पशुलोक मोटर मार्ग पर गंगाभोगपुर के निकट बीन नदी के ऊपर डबल लेन आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा।
5.द्वारीखाल के जाखणीखाल- ढण्डाली मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा
6.यमकेश्वर क्षेत्र में जमीन उपलब्ध होने पर डिग्री कॉलेज की स्थापना।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा व नयार नदी के संगम स्थल और व्यास जी की तपोस्थली के पावन तट पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय नायर उत्सव के माध्यम क्षेत्र में पर्यटन सम्बंधित बुनियादी सुविधाओं का विकास और विस्तार होगा। वहीं इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं । उन्होंने कहा कि यदि इन संभावनाओं को मूर्त रूप दिए जाने के लिए यह उत्सव मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *