UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर हैं सरकारी नौकरी पाने का। बता दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 1 नवंबर, 2024 को डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), कंप्यूटर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। फिर ये विंडो बंद हो जाएगी। इक्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (sssc.uk.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।
जानकारी के अनुसार, इन पदों में 5 से 8 नवंबर 2024 तक संशोधन कर सकते हैं। जिसकी लिखित परीक्षा जनवरी 2025 में आयोजित की गई है।
आयोग ने 751 पदों निकाली भर्ती
आयोग ने ग्रुप सी के 751 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3, कंप्यूटर सहायक सह रिसेप्शनिस्ट के 3, जूनियर, असिस्टेंट के 465, रिसेप्शनिस्ट के 5, हाउसिंग इंस्पेक्टर के 1, मेट के 268 और सुपरवाइजर के 6 पर भर्ती होगी।
इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।