Badrinath News: अब बद्रीनाथ धाम में 24 घंटे रहेगी बिजली की सुविधा, बनेगा पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन, बैठक में लगी मुहर

प्रदेश के बदरीनाथ धाम में जल्द ही 24 घंटे बिजली मिलेगी। जहाँ इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता मे वित्त व्यय समिति (ईएफसी) की बैठक हुई, जिसमें बदरीनाथ में गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन स्थापित करने को मंजूरी मिली हैं।

इसके अलावा, कई अन्य योजनाओं पर भी समिति ने अनुमोदन दिया है। साथ ही इस बैठक में ईएफसी ने बदरीनाथ धाम में सिविक एमिनिटी भवन निर्माण के लिए 25.66 करोड़ के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन दिया है। जबकि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की इस व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव भी आए।

जानकारी के अनुसार, गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन लगने के बाद बदरीनाथ धाम मास्टर प्लान के तहत 33/11 केवी सब स्टेशन और 33 केवी व 11 केवी की एचटी, एलटी लाइन निर्माण कार्य पूर्ण होगा। इसके बाद धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। जहाँ इसमें 33/11 केवी सब-स्टेशन व 33 केवी बे का निर्माण करने और पांडुकेश्वर सब-स्टेशन से बदरीनाथ धाम तक 19.5 किमी 33 केवी की विद्युत लाइन निर्माण के साथ-साथ 11 केवी अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन का निर्माण किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में यूपीसीएल का पहला गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन बदरीनाथ धाम में स्थापित होने वाला है। इसका एक फायदा यह है कि यह गैस इंसुलेटेड सब स्टेशन एयर इंसुलेटेड के मुकाबले काफी कम स्थान में स्थापित हो जाता है। साथ ही इसमें फॉल्ट नहीं होते। जबकि स्पार्क न होने के कारण से मशीनें भी खराब नहीं होती। यानी इसके जरिए 24 घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *