राजधानी देहरादून में 14 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) होनी हैं। इस कार्यक्रम में नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल बतौर परेड निरीक्षक (आरओ) शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, नेपाल के जनरल सिग्देल 13 दिसंबर को आईएमए पहुंचेंगे। इसी दिन वह शाम को रिव्यूइंग ऑफिसर के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होंगे। वहीं अगले दिन 14 दिसंबर को वे आईएमए की पीओपी में मुख्य अतिथि और रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे परेड में जेंटलमैन कैडेट्स की सलामी लेंगे और विजिटर्स बुक पर हस्ताक्षर करेंगे।
इसके अलावा, जनरल सिग्देल परेड के दौरान कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार देंगे। वहीं रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान करेंगे। इसके बाद जनरल नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट्स समेत नए कमीशंड अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।