National Games 2024: आज 38वें राष्ट्रीय खेलों के जारी हुए पांच प्रतीक, इस बार नए अवतार में दिखा शुभंकर मौली

प्रदेश में जल्द ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने वाला है। जिसका आज शुभंकर, लोगो, जर्सी और टाॅर्च व एंथम की लॉन्चिंग हो गई है। बता दे कि रविवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन हुआ। इस दौरान राज्य के चार शहरों में बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहे। साथ ही दो हजार से ज्यादा खिलाड़ी और युवा कार्यक्रम में शामिल ह़ए।

इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि यह उत्तराखंड का दशक है। इस बार हमारे खिलाड़ी नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करेंगे, जिसकी हमें पूरी उम्मीद है।

मौली रूप में हुआ शुभंकर

इस बार राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर प्रतीक मौली (मोनाल पक्षी) नए अवतार में दिखाई दिया। साथ ही राष्ट्रीय खेल के लोगो को भी नए सिरे से डिजाइन किया है। इसके प्रतीक में जर्सी, मशाल (टार्च), एंथम में भी उत्तराखंड की छाप नजर आई। जबकि राष्ट्रीय खेलों की मशाल में सदानीरा गंगा और राज्य पुष्प ब्रह्म कमल के चिह्न दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *