उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। जहाँ अचानक चट्टान टूटने से उसके नीचे कुछ लोग दब गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है। जिस जगह से चट्टान टूटी है।
वहीं जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हुए है। जिसके बाद इनमें से गंभीर घायल तीन लोगों को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विक्रम मंडल ने बताया कि गंभीर घायलों में तीन लोगों को एयरलिफ्ट भेजा जा गया है। जबकि अन्य मरीजों को भी जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। जहाँ छह लोग घायल हैं।
इस हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई। रेस्क्यू के दौरान एक मृतक और पांच घायलों का रेस्क्यू किया गया। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। वहीं पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंची। हादसे के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को रोक दिया गया था। जिसके चलते गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए थे। इस मार्ग से बोल्डर को हटाने का काम किया गया, जिसके बाद अब मार्ग आवाजाही के लिए खुल गया है।