देश में इन दिनों खाने पीने की चीजों में थूक और मूत्र मिलाने के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। जिसके बाद से ही बवाल मचा हुआ है। वहीं इसे लेकर अब योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं को भी आगे आकर बोलना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं बल्कि इस्लाम के साथ कुरान भी बदनाम होती है।
वहीं, उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है, बार-बार इस तरह की घटनाएं होने पर भी मुस्लिम धर्म गुरु मौन साध लेते हैं। जबकि उन्हें तो ऐसे विषयों पर प्रखरता के साथ इसका विरोध करना चाहिए। इस तरह की घटनाएं सब सभ्य समाज के लिए कलंक के समान है।