UTTARAKHAND
प्रदेश में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटीं हूँ हैं। इसी को लेकर सभी अपनी प्रत्यासियों के नाम की लिस्ट घोषित कर रही हैं। वहीं इसी बीच अब भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरिद्वार और पौड़ी के सीटों पर प्रत्यासियों की घोषणा की गई है। इन सीटों पर काफी चर्चा हो रही थी क्योंकि ये बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। वहीं इस सीट पर काफी विचार के बाद नाम की घोषणा हो गई है।
बता दे कि बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं पहले इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में भारत सरकार में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को प्रत्याशी थे।
वहीं पौड़ी लोकसभा सीट पर अनिल बलूनी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। वहीं पौडी सीट पर पहले पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया गया था।