Chardham Yatra 2024: आज होंगी पीआरडी जवानों की तैनाती, परिवहन विभाग ने भी बदली चेकपोस्ट

उत्तराखंड में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसको लेकर तैयारी जोरों पर हैं। वहीं अब इसके चलते परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए एक चेकपोस्ट बदल दी है। आज बुधवार से सभी चेकपोस्ट पर पीआरडी जवान, आउटसोर्स कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हो जायेंगे। वहीं परिवहन मुख्यालय ने जिन विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी तय की हैं वह आठ मई से तैनात हो जाएंगे।

जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टरवार चलेगी। वहीं इसी को लेकर परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने चारधाम यात्रा चेकपोस्ट के लिए सभी कर्मचारियों, अधिकारियों की रोस्टरवार ड्यूटी का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार आठ मई से 18 मई का एक रोस्टर है, जबकि दूसरा 19 मई से 29 मई तक चलेगा। वहीं परिवहन विभाग ने पीआरडी और संविदा आउटसोर्स कर्मियों को भी चेकपोस्ट पर एक मई से तैनात कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि डामटा चेकपोस्ट को हटाकर विकासनगर-यमुना पुल मार्ग पर बाड़वाला चेकपोस्ट बनाया गया है। वहीं चारधाम यात्रा को देख भद्रकाली, तपोवन, कुठालगेट, सोनप्रयाग चेकपोस्ट पर भी कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसी को लेकर संयुक्त परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि सभी चेकपोस्ट पर एक मई से पीआरडी, आउटसोर्स कर्मचारी तैनात होंगे। जहाँ विभागीय कर्मचारी आठ मई से अपनी ड्यूटी पर तैनात होंगे। वहीं इसके अलावा परिवहन मुख्यालय ने सभी आरटीओ, एआरटीओ को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे ड्यूटी वाले कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि के लिए कार्यमुक्त कर दें।

वहीं चारधाम यात्रा में तैनात परिवहन विभाग के कर्मचारियों को वाजिब कारण के बिना छुट्टी नहीं दी जाएगी। परिवहन मुख्यालय ने इस संबंध में ड्यूटी के दौरान यह नियम लागू रखने निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *