Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर, मिलेगी जल्द सहायता…

चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को सुविधा देने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं इसी कड़ी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की मदद के लिए अब प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस आपदा और पुलिस के हेल्पलाइन नम्बरों पर यात्रियों को 24 घंटे दोनों धामों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। वहीं साथ ही कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग भी शीर्ष अफसरों को दी गई है। जिससे तीर्थयात्रियों की हर समस्या का त्वरित निदान हो सके।

वहीं इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन गंभीरता के साथ काम पर लगी है। जहाँ तीर्थयात्रियों को दोनों धामों की सड़क, मौसम की स्थिति से लेकर अन्य जानकारी सही और समय पर मिलेगी। वहीं अब जिला आपदा परिचालन केंद्र और जिला पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नम्बर जारी कर दिए हैं।

यात्रा में आने वाले सभी यात्री इन हेल्पलाइन नम्बरों पर धामों से जुड़ी कोई भी जानकारी और समस्या का समाधान ले सकते हैं। जहाँ कंट्रोल रूम 24 घण्टे तीर्थयात्रियों को जानकारी देगा। जबकि यात्रा रूट पर तैनात सभी नोडल और विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या का निदान समन्वय बनाकर करें। साथ ही किसी भी तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

यह है हेल्पलाइन नम्बर

जिला आपदा कंट्रोल रूम
01374-222722, 222126

टोल फ्री नम्बर
1077

मोबाइल-7500337269

व्हाट्सएप-7310913129

पुलिस कंट्रोल रूम-9411112976, 8868815266

इन हेल्पलाइन नंबर पर तीर्थ यात्री जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *