प्रदेश में जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसी को देखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए रुद्राक्ष एविएशन का एमआई-17 ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंच गया है। ये दोनों धामों की यात्रा कराने वाला है। हालांकि जौलीग्रांट से बदरी-केदार की हेलिकॉप्टर सेवा 15 जून तक फुल हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि आगामी 10 मई से 18 सीटर वाला ये हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर पहले केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। जबकि 12 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने पर यह दोनों धामों बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा। बता दे कि मौसम ठीक रहने पर जौलीग्रांट से एक तरफ के सफर में करीब दो घंटे का समय लगेगा।
जानकारी के अनुसार इस हेली सेवा से एक ही दिन में पांच से छह घंटे मेें दोनों धामों की यात्रा पूरी की जा सकेगी। 12 मई को यह हेलिकॉप्टर पहले बदरीनाथ रवाना होगा और फिर वापस गुप्तकाशी में लैंड होगा। यहाँ से छोटे हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जाया जाएगा। दर्शन के बाद ये केदारनाथ से वापस गुप्तकाशी पहुंचने पर श्रद्धालुओं को एमआई-17 से जौलीग्रांट लाया जाएगा।
आपको बता दे कि जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ की हेलीसेवा का एक व्यक्ति का किराया एक लाख 11 हजार रुपये रखा गया है। हेली सेवा के लिए श्रद्धालु रुद्राक्ष एविएशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।