Cloud burst : उत्तरकाशी में बादल फटने से नाकुरी गाड़ के बरसाली में हुई भारी तबाही, कुछ ही पलों में बिखर गया सब, देखते रह गए लोग…

उत्तरकाशी में सोमवार रात बादल फटने से नाकुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। वहीं सिंगोट में भी कई जगहों पर लोगों के खेतों, घरों में पानी भर गया। जिससे फसल बर्बाद हो गई। जबकि सुरक्षा दीवार के बह जाने से गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को भारी बारिश और बादल फटने से ना्कुरी गाड़ के बरसाली क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। जहाँ नाकुरी गाड़ में बाढ़ आने से ग्रामसभा सिंगोट, मांगली सेरा, बरसाली के नाकुरी में काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान लोगों के शौचालय, छानिया और घर क्षतिग्रस्त हो गए।

जबकि, मांगली सेरा, सिंगोट, मलान, नाकुरी में गांव के सुरक्षा दीवार बह जाने से गांव के लिए खतरा पैदा हो गया है। वहीं अब सिंचाई विभाग और लघु सिंचाई विभाग की दर्जनों नहरें बाढ़ में बह जाने से सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।

दूसरी तरफ, आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *