Dehradun Dussehra Rout Plan : आज घर से निकलने से पहले देख ले रूट प्लान, राजधानी दून में आज कई रूट रहेंगे डायवर्ट, जाने

राजधानी देहरादून में आज शनिवार को दशहरा के मौके पर मेले का आयोजन होगा। इसलिए शहर में कई जगह रूट डायवर्ट रहेगा। इसलिए आज सभी घर से निकलने से पहले रूट प्लान देखकर ही निकले। बता दे कि परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हैं जिसके चलते कई रूट डायवर्ट किए जाएंगे। यहाँ पर डायवर्जन व्यवस्था शनिवार को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और शाम को कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी। इस दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन घोषित रहेगा। जहाँ किसी भी प्रकार की रेहड़ी पटरी व वाहनों के लिए यह मार्ग बंद होगा। वहीं ट्रैफिक कम करने के लिए यहाँ कई पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। साथ ही पुलिस बैरियर व्यवस्था से रूट को डायवर्ट करेगी।

जानकारी के अनुसार आज कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकालिका मंदिर से होगी , जहाँ शोभायात्रा दोपहर दो बजे शुरू होगी। जोकि मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक से परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

विक्रम और मैजिक का रूट प्लान

आज रूट नंबर 03-परेड ग्राउंड के विक्रम दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आएंगे। जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा वापसी करेंगे।इसके अलावा रूट नंबर 05- के विक्रम व मैजिक परेड ग्राउंड में कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से ही वापसी होंगे।

वहीं रूट नंबर 08- के विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से ही वापस घुमा दिए जाएंगे। इसके अलावा रूट नंबर 02- ये विक्रम और मैजिक पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। इस रोड पर संचालित सभी विक्रम को कार्यक्रम की समाप्ति तक सह्रसधारा क्रॉसिंग से वापस मोड़ दिया जाएगा।

सिटी बसों का रूट प्लान

कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पैट्रोल पंप के पास से संचालित होगी। ये बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी।

क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बस पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जाएंगी व वापसी का रूट भी यही रहेगा।

रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा से संचालित की जाएंगी। सर्वे चौक से वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी।

यहाँ पर रहेगी बैरियर व्यवस्था

परेड ग्राउंड कार्यक्रम के दौरान बुद्धा चौक, दर्शनाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक , रोजगार तिराहा, कांवेंट रोड, ओरिएंट चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसेफिक तिराहा, मनोज क्लीनिक में बैरियर व्यवस्था रहेगी।

यहाँ होगी पार्किंग की व्यवस्था

सामान्य पार्किंग-रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज में रहेगी।
वीआईपी पार्किंग-परेड ग्राउंड के पीछे, दून क्लब में रहेगी।

ये होगी वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था
-सचिवालय, लॉर्ड वैंकटेश्वर, एसजीआरआर स्कूल -राजपुर रोड की ओर से दशहरा पर्व में शामिल होने वाले वाहनों के लिए।
-जनपथ मार्केट बिंदाल पार्किंग-बल्लूपुर, किशननगर की ओर से दशहरा पर्व में आने वाले वाहनों के लिए।
-महिला पॉलिटेक्निक सर्वे चौक-रायपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग वाले वाहनो के लिए।
-कचहरी पार्किंग, हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच-सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक से आने वाले वाहनों के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *